कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मुक़दमाः कितने पुख़्ता हैं सबूत?

राजद्रोह के आरोप में आख़िरी बार किस अपराधी को कसूरवार ठहराया गया था?
इस सवाल के जवाब पर आने से पहले ‘जेएनयू राजद्रोह कांड’ में दायर किए गए दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर गौर करते हैं.
दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य पर ‘राजद्रोह करने’ का आरोप लगाया है.
चार्जशीट में और भी अभियुक्तों के नाम हैं और आरोपों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है.
जैसे- जानबूझकर क्षति पहुंचाना, धोखाधड़ी, दस्तावेज़ों की जालसाज़ी, अवैध तौर पर जनसभा करना, बलवा और आपराधिक साज़िश को अंज़ाम देना.