नंबर 4, 5 या 6? अब धोनी किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी, कप्तान कोहली ने सुनाया फैसला

मेलबर्न: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज (टेस्ट और वनडे) जीतने का इतिहास भी रच दिया। इसको मुमकिन बनाने में एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा और वो हैं महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने वनडे सीरीज में एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया। धोनी ने लगातार तीन मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम इंडिया को जीत दिलाने के साथ-साथ 7 साल बाद मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। अब ये तो तय है कि धोनी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे लेकिन एक चर्चा अब भी जोरों पर है कि आखिर धोनी किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। मौजूदा सीरीज में उन्हें दो पोजीशन पर आजमाया गया और दोनों जगह वो हिट हुए। आइए जानते हैं इस पर कप्तान कोहली ने क्या फैसला सुनाया।
सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली से जब धोनी की बैटिंग पोजीशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक माही को नंबर.5 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि उस स्थान पर उन्हें ना सिर्फ समय मिलता है बल्कि मैच खत्म करने का मौका भी मिलता है। विराट ने कहा, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो उन्होंने 2016 में कुछ समय तक चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की है लेकिन उसके बाद वो 5वें व छठे स्थान पर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करते आए हैं। मेरा मानना है कि उनके लिए बेस्ट पोजीशन नंबर.5 है। मैंने और टीम मैनेजमेंट ने भी यही फैसला लिया था। अगर आपने उन्हें एडिलेड (पहला वनडे) में खेलते देखा होगा तो वो काफी सहज महसूस कर रहे थे।’ धोनी ने एडिलेड में 51 रनों की पारी खेली थी हालांकि भारत वो मैच हार गया था।