आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में नवागत एसडीएम अभय राज पांडेय ने सोमवार को तहसील लालगंज में कार्यभार ग्रहण किया। एसडीएम अभय राज पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि शासन के मंशा अनुसार मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता के आधार योजनाओं व अन्य कार्य कराया जाएगा।
तहसील में आए हुए गरीब, पीड़ित, असहाय आदि की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर निस्तारण होगा।सीएम डैश बोर्ड, राजस्व कार्यों में और गति लाने का कार्य किया जाएगा। आईजीआरएस में संतुष्टि फीडबैक लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य होगा।
उपजिलाधिकारी ने जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण भी किया। एक सवाल के जवाब में एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया जाएगा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवगांव मे लम्बे समय से अवैध कब्जा के बारे में उन्होंने बताया है कि मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।















