भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा की तरह अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप को छोड़ने का फैसला लिया, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।विराट ने इंस्टा पर लिखा है- 269 Signing off। उनका टेस्ट कैप का नंबर 269 है। किंग कोहली के रिटायरमेंट के फैसले से फैंस का दिल टूट चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस फैसले के बाद भावुक नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 3 बड़े कारण।
टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है.















