गाजा में शुक्रवार सुबह इजराइली हवाई हमलों में बच्चों समेत कम से कम 17 लोग मारे गए। इस्राइल की यह कार्रवाई तब सामने आई जब इस्राइल में अमेरिका के नए राजदूत ने येरुशलम में पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई है। इस्राइल की तरफ से जबालिया शरणार्थी शिविर में हमला किया गया। जहां एक ही घर से 8 लोगों सहित कुल 10 लोगों की मौत हुई। शवों को इंडोनेशियाई अस्पताल में लाया गया।
इजराइल ने कहा है कि उसकी योजना गाजा के अंदर बड़े ‘‘सुरक्षा क्षेत्रों’’ पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की है , हमास के वार्ता प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख खलील अल-हय्या ने बृहस्पतिवार को कहा था कि समूह ने इजराइल के नवीनतम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।उन्होंने हमास के इस रुख को दोहराया कि वह और भी फलस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा से इजराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में ही बंधकों को मुक्त करेगा, जैसा कि जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते में कहा गया था।
गाजा में इजराइली हमलों में 17 लोगों की मौत















