Home / विदेश / ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी:दोनों देशों को समझाया- लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे; इस पर दोनों मान गए

ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी:दोनों देशों को समझाया- लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे; इस पर दोनों मान गए

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. हालांकि, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को समाप्त करने और मनाने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार का जिक्र किया. दोनों देशों के बीच चल रहा ये तनाव और गंभीर हो सकता था.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और संभवतः स्थायी संघर्षविराम कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रशासन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्षविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी होगा. यह दो परमाणु हथियारों से लैस देशों के बीच एक खतरनाक टकराव का अंत है.’

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp