Home / खेल / दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का बैन और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का बैन और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के दिग्वेश राठी सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा है। साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। लखनऊ और सनराइजर्स के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया।
दरअसल, मैच के दौरान दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया जो अभिषेक को अच्छा नहीं लगा। वह पवेलियन लौटने से पहले दिग्वेश के पास गए और उन्होंने अपनी गुस्सा जाहिर की। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद अभिषेक ने दिग्वेश के बड़े बालों को लेकर कुछ इशारा भी किया था। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत और अंपायरों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया।

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp