Home / देश / देश की रक्षा में फिर जुट जाए मेरा बेटा, पाक रेंजर्स की कैद से लौटे BSF जवान का परिवार

देश की रक्षा में फिर जुट जाए मेरा बेटा, पाक रेंजर्स की कैद से लौटे BSF जवान का परिवार

बुधवार, 14 मई को पाकिस्तान ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है। बता दें कि BSF जवान 23 अप्रैल से ही पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे। जानकारी के मुताबिक पाक रेंजर्स ने पी के शॉ को तब हिरासत में ले लिया था जब उन्होंने गलती से बॉर्डर को पार कर लिया था। अब BSF ने बताया है कि जवान को वापस भारत भेज दिया गया है। उनकी वापसी की खबर मिलते ही उनका परिवार बेहद भावुक दिखा। जवान की पत्नी, पिता और दूसरे रिश्तेदारों ने शॉ को वापस लाने में मदद करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा है ।

पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। तभी से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे. भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है. बीएसएफ के अधिकारी उन्हें अपने साथ मेडिकल चेकअप के लिए ले गए. मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. पूर्णम शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद पकड़ा था. तंकी हमले के बाद पाकिस्तान की इस हरकत ने दोनों देशों के बीच के तनाव को और बढ़ा दिया था. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद अब पूर्णम शॉ को पाकिस्तान ने आज यानी 14 मई को छोड़ा।

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp