Home / देश / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारत के पहले 9,000 हॉर्स पावर वाले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह एक रोड शो व कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दाहोद, भुज, वडोदरा और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से की. यहां वे रोड- शो कर रहे हैं. आस पास मौजूद भीड़ ऑपरेशन सिंंदूर के पोस्टरों के साथ उनका स्वागत कर रही है. कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं. पीएम के इस रोड शो के दौरान कई स्टेज सजाए गए हैं. जिनमें ऑपरेशन सिंंदूर की झलक देखने को मिल रही है.

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp