Home / खेल / मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में माता-पिता ने किया बेटे रोहित शर्मा के स्टैंड के नाम का अनावरण

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में माता-पिता ने किया बेटे रोहित शर्मा के स्टैंड के नाम का अनावरण

भारतीय टीम के महान क्रिकेटर्स में से एक रोहित शर्मा को बीते 16 मई को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खास सम्मान मिला है। दरअसल, एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन ने रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का अनावरण किया है। रोहित शर्मा स्टैंड डिवेचा पवेलियन लेवल 3 पर है। रोहित के अलावा ‘शरद पवार स्टैंड’ का भी एमसीए ने उद्घाटन किया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को इस इवेंट में रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए थे।

इस दौरान रोहित और उनके पूरे परिवार के लिए यह बहुत इमोशनल पल रहा। जब रोहित स्टैंड उद्घाटन समारोह के दौरान स्पीच दे रहे थे तो कई बार वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। उनके माता-पिता भी अपने बेटे को उन मुश्किल दिनों के बारे में बताते हुए सुन रहे थे जो उन्होंने इस दिन को देखने के लिए किए। उनके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे।

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp