Home / शहर / Kedarnath Helicopter Crash: लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम

Kedarnath Helicopter Crash: लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम

एम्स ऋषिकेश से मरीज को लेने केदारनाथ आ रही एयर एंबुलेंस केदारनाथ स्थित बेस कैंप के हेलीपैड पर लैंडिग के दौरान अचानक अनियंत्रित गई। जिससे हेली की हेलीपैड से बीस मीटर पहले क्रैश लैंडिग हो गई। हेलीकाप्टर का पिछली टेल रोटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हेली में डाक्टर व पायलट समेत नर्सिग स्टाफ सवार था, तीनों सुरक्षित हैं।

हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। कोई घायल नहीं है। हेलिकॉप्टर में केवल पायलट सवार था। बता दें, 29 अक्तूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था।
यहां ऋषिकेश स्थित एम्स की तरफ से संचालित ‘संजीवनी’ हेली एंबुलेंस को तकनीकी खराबी आने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया।

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp