अमेरिका की खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए (CIA), एनएसए (NSA) और अन्य खुफिया एजेंसियों में बड़े स्तर पर कटौती का फैसला लिया है. ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस अब अमेरिका की इंटेलिजेंस मशीनरी की कायापलट के मूड में है. पेंटागन के बाद अब खुफिया संस्थानों की बारी है. सूत्रों के अनुसार, सीआईए के लगभग 1,200 कर्मचारियों की छंटनी अगले कुछ सालों में की जाएगी. एनएसए और बाकी एजेंसियों से भी हजारों पद समाप्त करने की योजना है. बताया गया है कि सीआईए के कई सीनियर अधिकारी पहले ही स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुके हैं. बाकी छंटनी नई भर्तियों को रोकने और स्वाभाविक तौर पर रिक्त पदों को न भरने के जरिये की जाएगी. सीधे छंटनी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन एजेंसियों की ताकत और क्षमता में यह एक बड़ा बदलाव होगा.
NSA, पेंटागन और CIA से हजारों की छुट्टी करने जा रहे ट्रंप…















