Home / मनोरंजन / Zee cinema award 2025 में सेलिब्रिटीस् का जलवा

Zee cinema award 2025 में सेलिब्रिटीस् का जलवा

Zee Cine Awards 2025 का आयोजन 17 मई को मुंबई में हुआ था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ती शामिल हुई, जिनमें कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, रश्मिका मंदाना, अनन्या पांडे, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिज, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, विवेक ओबेरॉय और राशा थडानी जैसे कलाकार का नाम शामिल है. यहां कई स्टार्स ने जहां अपने परफॉरमेंस से अवार्ड नाईट में चार चांद लगाया. तो वहीं, कई एक्टर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए अवार्ड से नवाजा भी गया है. इस बीच आइए जानते हैं, किस कलाकार को कौन-सा अवार्ड मिला है.
इस इवेंट में कई सितारों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के गाने पर डांस किया और रश्मिका मंदाना ने पुष्पा के फेमस गाने “सामी सामी” पर डांस परफॉर्म किया. वहीं, विक्रांत मैसी, अपारशक्ति खुराना और तमन्ना भाटिया ने मिलकर स्त्री 2 के गाने “आज की रात” पर धमाकेदार डांस किया. जबकि, अनन्या पांडे और राशा थडानी जैसे स्टार्स भी अवार्ड शो में थिरकते नजर आए.

YouTube
YouTube
Instagram
WhatsApp